Breaking News

संस्कार भारती का 30वां श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्मन्न

# संस्कार भारती का 30वां श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्मन्न
जौनपुर। संस्कार भारती द्वारा 30वां श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष डा. चित्रलेखा सिंह व विशिष्ट अतिथि डा. मधुकर तिवारी, संरक्षक रवीन्द्र नाथ, प्रान्त महामंत्री सुजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। तत्पश्चात् संस्था का ध्येय गीत डा. ज्योति दास, ज्योति श्रीवास्तव सहित सदस्यों द्वारा समवेत स्वर में किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में श्री लल्ला यशोदा वर्ग के प्रतियोगियों ने प्रदर्शन किया जिसमें 4 माह से लेकर के 4 वर्ष के श्री कृष्ण स्वरूप में सज्जित प्रतिभागी अपनी मां के साथ मंच पर प्रदर्शन किये। तत्पश्चात श्री राधा वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने 2 मिनट के मंचीय भावाभिनय से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अन्त में श्री कृष्ण वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कई ऐसे प्रतिभागी रहे जिसके प्रदर्शन पर दर्शक आनन्दित हो उठे। तीनों वर्गों में कुल 143 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संस्तति श्रीवास्तव ने ‘मधुबन में राधिका नाची रे’ पर मनमहोक नृत्य प्रस्तुत किया जिसके बाद सभी बच्चों को एक साथ मंच पर बैठाकर उनकी आरती उतारी गयी। निर्णायक मण्डल के सदस्य रविकान्त जायसवाल, सुषमा गुप्ता व मंजू रानी ने निर्णायक की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। 3 वर्गों की प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अवधेश मिश्र महामंत्री उत्तर प्रदेश संस्कार भारती), कार्यक्रम अध्यक्ष चित्रलेखा सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. मधुकर तिवारी, संरक्षक डा. अरूण मिश्र व संरक्षक रवीन्द्र नाथ ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया। श्री लल्ला वर्ग में आश्री प्रथम, अयांश श्रीवास्तव द्वितीय, अर्थव द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री राधा वर्ग में सिद्धि गुप्ता प्रथम, अनवी पाठक द्वितीय, अतुलिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण वर्ग में शिवेश श्रीवास्तव प्रथम, अभिनव निषाद द्वितीय व गौरव प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन डा. ज्योति दास व कमलेश ने संयुक्त रूप से किया। संस्था द्वारा सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार डिप्टी सेल टैक्स कमिश्नर, अमित गुप्ता, मानिक चन्द्र सेठ, रमेश गुप्ता, संस्कृति मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव, राजकमल, अमिल गुप्ता, अंकुर मिश्र, अवधेश श्रीवास्तव, अरूण केसरी, बालकृष्ण साहू, राजेश किशोर, आशीष श्रीवास्तव, सुप्रतीक गुप्ता, अरूण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

No comments