तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में अब सड़क पर उतरेंगी तमाम हस्तियां
# तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में अब सड़क पर उतरेंगी तमाम हस्तियां
भूख हड़ताल जारी, शिक्षकों व कर्मचारियों के बाद अब व्यापारी भी आये आगे
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा तदर्थ शिक्षकों का भूख हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहा। डीआईओएस कार्यालय में आयोजित यह आंदोलन मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा है जहां तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों सहित व्यापारियों ने अपना पूरा समर्थन दिया। इस दौरान अचानक पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक वाराणसी के समक्ष तदर्थ शिक्षकों ने अपनी पूरी बात रखी जिस पर उन्होंने लिखित शिकायत करते हुये समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
तदर्थ शिक्षकों ने डीआईओएस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनकी सारी काली करतूतों से क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक को अवगत कराया। इस दौरान डीआईओएस डा. बृजेश मिश्र का रूख कुछ तल्ख रहा लेकिन तदर्थ शिक्षकों सहित पहुंचे अन्य शिक्षक व कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराने पर वह पीछे हो लिये। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अजय दुबे ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की मांग उचित है। इसे हर हालत में पूरा करना चाहिये, अन्यथा समर्थन करने वाले सभी लोग सड़क पर उतर जायेंगे। इसी क्रम में डा. प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ, अखिलेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आईटीआई कर्मचारी संघ, संतोष सिंह जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, डा. फूलचन्द्र कन्नौजिया ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की लड़ाई में हमारी पूरी टीम खड़ी है जो सभी लड़ाई के लिये सदैव तैयार है। इसके अलावा स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालय संघ के डा. विवेक पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल प्रकाश यादव, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने तदर्थ शिक्षकों का अपना पूरा समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन विनीत जायसवाल ने किया। अन्त में माध्यमिक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने समर्थन देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, विनय मिश्र, उदय सिंह, संजीव सिंह, डा. प्रभाकर सिंह, घनश्याम साहू, आरिफ हबीब, नीरज शुक्ला, रत्नाकर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, बबलू यादव, शिव प्रताप सिंह, रविन्द्र दुबे, मनोज तिवारी, सुनील उपाध्याय सहित तमाम तदर्थ शिक्षक मौजूद रहे।
No comments