पूर्व सांसद ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन
# पूर्व सांसद ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के बंदीपुर गांव में बुधवार को इण्डियन गैस एजेंसी खुला जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद केपी सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस गैस एजेंसी के खुलने से अब लोगों को अधिक सुविधा हो जायेगी। लोगों को शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य है कि हर एक गरीब परिवार को उज्ज्वल योजना का लाभ मिले। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर आये समस्त आगन्तुकों का स्वागत शिवेन्द्र सिंह एवं आभार युवा भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर टीडी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, भागवत पाण्डेय, रामसिंह मौर्य, सुधांशू सिंह, रवि सिंह, विनोद तिवारी, दिनेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान, सुशील मिश्रा, सुग्रीव मौर्य, प्रधानाचार्य रविन्द्र यादव, सहबल यादव, गरीब यादव, राहुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments