Breaking News

आयोग से चयनित प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल ने ग्रहण किया कार्यभार

# आयोग से चयनित प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल ने ग्रहण किया कार्यभार
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज उत्तर प्रदेश से चयनित डा. ईश्वर लाल यादव ने श्री कृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार संभाल लिया। यह प्रभार जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के क्रम में किया गया। मालूम हो कि श्री यादव का चयन चयन बोर्ड के विज्ञापन के आधार पर हुआ है लेकिन वर्ष 2004 में इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य रहे भवानी शंकर पाण्डेय के स्थानान्तरण के बाद से वह अस्थायी प्रधानाचार्य का प्रभार देख रहे थे। वहीं डा. यादव के कार्यभार संभालने पर शिक्षक नेता संतोष सिंह, डा. अक्षयवर नाथ द्विवेदी, अनिल उपाध्याय, रमाशंकर पाठक, विरेन्द्र श्रीवास्तव, डा. रमेश सिंह, डा. रामदेव मिश्र, मो. शाहिद नईम, यादवेन्द्र यादव, लाल बहादुर यादव, अनिल यादव, कान्ती लाल यादव, गणेश मौर्य, परविन्द यादव, चन्द्रधर यादव, सुनील यादव, अमर बहादुर यादव सहित तमाम शिक्षकों व शुभचिंतकों ने डा. यादव को बधाई दिया है।

No comments