प्राथमिक विद्यालय मुरारा के बच्चों को दिया गया ड्रेस व टाई-बेल्ट
# प्राथमिक विद्यालय मुरारा के बच्चों को दिया गया ड्रेस व टाई-बेल्ट
जौनपुर। बच्चों को जैसी शिक्षा दी जायेगी, वैसे ही वे ढलेंगे। बच्चे कुम्हार के चाक की मिट्टी की तरह होते है। इनको शिक्षक जिस रूप में चाहे ढाल सकते हैं, इसलिये शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि जब बच्चे स्कूल से घर जायं तो इनकी देखभाल करें। उक्त बातें केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुरारा में शनिवार को आयोजित ड्रेस वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार मंशानुसार उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह व संचालन सतीश पाठक ने किया। इस दौरान बच्चों को डेªस वितरित किया गया जिसके बाद प्रधानाध्यापक राम कृपाल यादव ने बच्चों को टाई-बेल्ट दिया। इस अवसर पर राम दुलार यादव, शुभाष सरोज, सुनील कुमार, राजेश पाण्डेय, आरडी चौधरी, महेन्द्र गुप्त, देवमणि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान मुरारा सुनीता सरोज ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments