Breaking News

मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में कोमल व काजल ने मारी बाजी

# मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में कोमल व काजल ने मारी बाजी
जौनपुर। छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी में शनिवार को मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अरेबियन व दुल्हन डिजाइन मेंहदी की धूम रही जहां सीनियर वर्ग में कोमल गौतम व जूनियर वर्ग में काजल गौतम अव्वल रहीं। 11वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा कोमल ने आभा यादव के हाथों में मेंहदी लगायी तो जूनियर वर्ग से काजल गौतम ने पूनम मिश्रा व राधा सिंह के हाथों में डिजाइनदार मेंहदी लगाकर प्रतियोगिता में बाजी मारी। वहीं सीनियर वर्ग की महिमा प्रजापति ने शिवानी के हाथों व जूनियर वर्ग की रिया जायसवाल ने जया अग्रहरी के हाथों में मेंहदी लगाकर द्वितीय और शालू श्रीवास्तव-आंचल गौतम तृतीय आयी। इसी तरह सीनियर वर्ग की महिमा राव, पूनम गुप्ता और जूनियर वर्ग की आंशिक रावत को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग की 90 जोड़ी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में कविता सिंह, अर्चना सिंह, प्रीति यादव, सुनील निषाद व रामचन्द्र सिंह रहे जिन्होंने विजेता व उपविजेता का चयन किया। तत्पश्चात् प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व विद्यालय के प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य शरद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ता दिलीप सिंह, सुशील सिंह, श्रवण यादव, राजकुमार जायसवाल, राहुल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments