Breaking News

सोशल मीडिया के जरिये मिले मैसेज पर रविकांत ने किया रक्तदान

# सोशल मीडिया के जरिये मिले मैसेज पर रविकांत ने किया रक्तदान
जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के रविकांत जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी होने पर जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी हास्पिटल में जाकर वहां एक जरूरतमंद को रक्तदान किया। इसकी जानकारी होने पर लायन्स क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, डा. डीके गुप्ता, प्रदीप जायसवाल सहित तमाम लोगों ने तारीफ किया। बता दें कि आदर्श सिंह नामक एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया उसके पापा की तबीयत बहुत खराब है। ए-बी प्लस ब्लड की जरूरत है जो किसी ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है। यदि कोई ब्लड देना चाहे तो मेरे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके रक्तदान कर सकता है जिससे उनके पापा का जीवन बच जायेगा। जानकारी मिलने पर रविकांत जायसवाल ने सम्पर्क करके जानकारी लेते हुये जिला मुख्यालय पर पहुंचकर रक्तदान किया।

No comments