सरपतहां पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार
# सरपतहां पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार
जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस ने लूट की घटना के वांछित 3 शातिर को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित नकदी बरामद हुआ है। गुरूवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ के पास से धारा 392, 411, धारा 392, 411, धारा 392, 411, धारा 392 के वांछित संदीप कुमार निवासी पहाड़पुर श्रीरामपुर, इन्दल कुमार निवासी कटघरा बरवारीपुर व दिलीप मौर्या निवासी मालापुर जगदीशपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर खड़े हैं। इस पर सक्रिय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया जिनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, छिनैती के रूपये, मोबाइल व छिनैती बरामद हुआ। आरक्षी अधीक्षक श्री छवि ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विजय चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना सरपतहां, वीरेन्द्र बरवार प्रभारी स्वाट टीम, धनीराम वर्मा प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ला, उपनिरीक्षक विवेक तिवारी, आरक्षी विक्रम सिंह, भानु प्रताप सिंह, अमरजीत, सुरेन्द्र कुमार, रामकृत यादव, अमित सिंह, अजय जायसवाल, सर्विलांस सेल, तेज बहादुर, अमित कुमार, वेद प्रकाश राय, दीपक मिश्रा स्वाट टीम, सुशील सिंह, जयशील तिवारी इन्टेलीजेंस विंग शामिल रहे।
No comments