Breaking News

कुटीर संस्थान में नमन समारोह व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

# कुटीर संस्थान में नमन समारोह व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
जौनपुर। कुटीर संस्थान के तत्वावधान में स्मृति सभागार में गीत अभय नमन समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार व वीर रस के कलमकारों ने श्रोताओं को सराबोर कर दिया। कवि निडर ने नेता एवं आम आदमी के बीच गीत के माध्यम से उपमा देते हुये एवं जवानी और बुढ़ापे में लाल मिर्च के तर्ज को सुनाया तो उपस्थित लोग हंसी के हंसगुल्लों से लोट-पोट हो गये। इस बीच छात्र, वृद्ध, जवान आदि सभी तालियां बजाते रहे। निडर के चुटकुले  एवं कवियत्री सोनम के सरस्वती वंदना व डा. राम समुझ भास्कर आकाशवाणी वाराणसी एवं अलाउद्दीन सब इंस्पेक्टर खुद को हिन्दू व मुसलमान बताते क्यों हो, अरविन्द के लोक साहित्य से सामाजिक कुरीतियों, पारसनाथ के धारा 370 एवं  रामजन्म शरण के भारत के लोग धन्य-धन्य अमर सेनानी, राही के गजल रास्ते भी अब तो बदनाम हो गये ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं हसरत हुसैन बिना अकेला, महेन्द्र बाबा, शोभनाथ पटेल सहित अन्य ने अपनी कविताओं पर जमकर तालियां बटोरी। इसके पहले कार्यक्रम के शुभारम्भ में कवियों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् प्रबंधक डा. अजयेन्द्र दुबे ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया। मणिकांचन संयोग के अवसर पर पुस्तक का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राय साहब व संचालन प्रधानाचार्य डा. राकेश मिश्र ने किया। इस अवसर शान्ति दुबे, डा. दुर्गा सिंह, डा. पूनम सिंह, भूषण मिश्र, लालचन्द्र दुबे, समर बहादुर, करूणा शंकर, राजनाथ पाण्डेय, अमरनाथ यादव, प्राचार्य डा. केडी चौबे, डा. रमेश चन्द्र दुबे, मेजर डा. रमेशमणि त्रिपाठी, डा. राघवेन्द्र दुबे, डा. अमरेश, डा. श्रीनिवास तिवारी, विद्या निवास मिश्र, आशुतोष दुबे, अखिलेश पाण्डेय, पंकज मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments