दस दिन से विद्युतापूर्ति न होने से उपभोक्ता परेशान
# दस दिन से विद्युतापूर्ति न होने से उपभोक्ता परेशान
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव स्थित राजा बाजार मार्ग के किनारे लगा 63 केबीए का ट्रांसफार्मर 11 दिन पहले जल गया था। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने विभाग में दर्ज करायी जिस पर एक सप्ताह बाद किसी तरह विभाग द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर रिपेयर करके लगाया गया। जैसे ही सप्लाई शुरू हुई कि तभी ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। इसके बाद फिर से ट्रांसफार्मर नहीं भेजा गया जिसके चलते लगभग 300 परिवार इस समय अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। इस समय उमस भरी गर्मी में सभी का हाल बेहाल है। क्षेत्र के अमृत लाल, सुरेश, नरेन्द्र सिंह वकील, हरि प्रसाद, अशोक पटेल, पप्पू, पंकज बिन्द सहित तमाम उपभोक्ताओं ने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अंधेरे से निजात दिलाने की मांग किया है।
No comments