चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी गयी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की जानकारी
# चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी गयी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की जानकारी
जौनपुर। महाराजगंज ब्लाक के ग्रामसभा लोहरियांव में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना व किसान पेंशन योजना को लेकर चौपाल लगाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को उपरोक्त योजनाओं से अवगत कराया गया। विशेषज्ञ ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के बीच लघु एवं सीमांत कृषक को 55 से 200 रूपये मासिक प्रीमियम की दर से देय होगा। इस योजना के पात्र किसान अपने नजदीकी सीएससी जाकर अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नामिनी, एक फोटो देकर निःशुल्क बीमा करवायें। इस अवसर पर एसके सिंह, अरविन्द कुमार, मनीष चौहान, धीरज सिंह, अच्छे लाल, अक्षय लाल, सुनील सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments