Breaking News

वाराणसी प्रकरण को लेकर जनपद के ठेकेदार आक्रोशित

# वाराणसी प्रकरण को लेकर जनपद के ठेकेदार आक्रोशित
जौनपुर। वाराणसी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों से प्रताड़ित होकर मुख्य अभियंता के चेम्बर में आत्महत्या किये जाने पर जौनपुर के जिला पंचायत व लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने शोक जताया। सभी ने दो मिनट का मौन धारण करके उनके आत्मा की शान्ति के लिये भगवान से प्रार्थना किया। साथ ही ठेकेदारों ने सरकार से मांग किया कि इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इसके अलावा मृतक के परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद करने के साथ ही स्व. अवधेश श्रीवास्तव के बचे बकाया का भुगतान किया जाय। यदि ऐसा नहीं होगा तो सारे ठेकेदार आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेंगे। ठेकेदारों ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर ठेकेदारों का आये दिन शोषण करके धनउगाही किया जा रहा है, उसका दर्द सरकार नहीं समझेगी तो ऐसी घटना जौनपुर में भी हो सकती है, क्योंकि यहां के भी अधिकारी लगातार ठेकेदारों का शोषण कर रहे हैं। हम लोग पूरे प्रदेश के ठेकेदारों से सम्पर्क करके प्रदेश भर के सरकारी ठेकेदारों का काम बन्द करेंगे। इस अवसर पर डब्बू सिंह, धीरज श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, गुड्डू राय, अनिल यादव, केशू यादव, ओपी यादव, मनोज यादव, पप्पू यादव, जयगुरूदेव, शिव प्रकाश यादव, चुन्ना, विजय शंकर यादव, सिप्पिन सिंह, कप्तान उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments