डा. आलोक बनाये गये खेलकूद परिषद के सचिव
# डा. आलोक बनाये गये खेलकूद परिषद के सचिव
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव ने टीडीपीजी कालेज के आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डा. आलोक सिंह को खेलकूद परिषद के सचिव पद पर नामित किया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यभार ग्रहण समारोह में खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र विक्रम यादव एवं संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी ने संयुक्त रूप से डा. आलोक सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. राजीव प्रकाश सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, महामंत्री डा. विजय सिंह, भूतपूर्व सचिव डा. रामाश्रय शर्मा, विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र, डा. प्रशान्त राय, डा. दिग्विजय सिंह, डा. अनिल सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments