क्रान्ति दिवस पर कार्य बहिष्कार करेंगे माध्यमिक शिक्षकः रमेश सिंह
# क्रान्ति दिवस पर कार्य बहिष्कार करेंगे माध्यमिक शिक्षकः रमेश सिंह
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां प्रदेशीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने एवं टाल-मटोल की नीति अपनाये जाने से आज भी हमारी अधिकांश मांगे लम्बित हैं जिन्हें पूरा कराने के लिये निर्णायक संघर्ष की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों के न भेजे जाने व वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली निर्गत कर 15 हजार मानदेय है जिसके समर्थन में 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कार्य बहिष्कार किया जायेगा। साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रात 10ः30 बजे दिया जायेगा। इसी क्रम में मंत्री डा. राकेश सिंह ने बताया कि आन्दोलन के अगले चरण में 29 अगस्त को विधान भवन का घेराव किया जायेगा। पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद का शिक्षक निर्णायक संघर्ष हेतु तत्पर है। जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने जनपद के शिक्षकों से अपील किया कि वे उक्त दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आगे आयें। बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर नरसिंह बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, दयाशंकर यादव, सुधाकर सिंह, समर बहादुर सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments