Breaking News

इस्लाम ने हमेशा कुर्बानी देना सिखाया हैः मोहम्मद अली

# इस्लाम ने हमेशा कुर्बानी देना सिखाया हैः मोहम्मद अली
जौनपुर। नगर के बलुआ घाट स्थित मोहम्मद अली के इमामबाड़े में मरहूम शेख अनवर हसन की मजलिस हुई जहां खेताब करते हुये मौलाना फजले मुमताज ने कहा कि इस्लाम ने हमेशा कुर्बानी देना सिखाया है। यही जज्बा लेकर आज हम लोग चल रहे हैं। बकरीद का पर्व करीब है जो हजरत इब्राहिम के खुदा द्वारा लिये गये सबसे बड़े इम्तेहान की याद ताजा करता है। उन्होंने कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन ने अपना पूरा परिवार इस्लाम को बचाने के लिये शहीद कर दिया, इसलिये आज भी हम लोग उनका गम मनाते हैं जो हमें इंसानियत व मानवता की रक्षा की सीख देती है। इसके पहले सोजख्वानी काशिफ व उनके हमनवां ने पढ़ा जबकि पेशखानी रेहान और नौहाख्वानी नवाज खान व अदीब ने पढ़ा। इस अवसर पर मौलाना गुलाम अली खान, मोहम्मद हैदर, डा. कमर अब्बास, सै. मंजर अब्बास, सै. जैगम अब्बास, मिर्जा रजा बेग, मिर्जा रमी, रूमी, रूबी, शजर, सै. तनवीर, रियाजुल हक, डा. सज्जाद मेंहदी, अली, शाहिद मेंहदी, फैसल हसन तबरेज, रिजवान हैदर, आजम जैदी, रूमी आब्दी, आरिफ हुसैनी, नायाब हसन सहित तमाम लोग मौजूद थे। अन्त में पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments