# त्योहार को लेकर बक्शा थाने पर हुई शान्ति समिति की बैठक
जौनपुर। बक्शा थाना पर बुधवार को बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशिचन्न्द्र चौधरी ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि बकरीद व सावन का त्योहार साथ है। त्योहारों को आपसी सौहार्द्र व भाईचारे के साथ मनायें। बकरीद का पर्व पूर्वरत परम्परा के अनुसार मनायें। उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस तरह के लोगों पर विशेष नजर रखने और उसकी सूचना पुलिस को तत्काल देने की बात कही जो अशान्ति फैला सकते हैं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राकेश राय, गिरिजा शंकर यादव, सर्वेश सिंह, जैराम तिवारी, पवन दुबे, राजू प्रसाद, राजेश राय, प्रधान भोले सिंह, अंकित जायसवाल, राजीव सिंह, साहबे आलम, महेश मौर्य, सलीम अहमद, राधेमोहन सेठ, शानुल्लाह, रिजवान, राजेन्द्र यादव, गुलाम, पत्रकार ओमकार मिश्र, अभिनव सिंह, सूरज जायसवाल सहित तमासम लोग मौजूद रहे।
No comments