मेधावी बच्चों को 25 अगस्त को सम्मानित करेगा सद्भावना क्लब
# मेधावी बच्चों को 25 अगस्त को सम्मानित करेगा सद्भावना क्लब
जौनपुर। सद्भावना क्लब की बैठक संस्थाध्यक्ष ऋषिकेश दुबे के भण्डारी रेलवे स्टेशन स्थित निवास पर हुई जहां जनपद के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के सभी मेधावीछात्र-छात्राओं को जिन्होंने अपने विद्यालय व अपने संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है, को सम्मानित करने का कार्यक्रम आगामी 25 अगस्त दिन रविवार को सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष डा. एमपी बरनवाल, लालजी यादव, मधुसूदन बैंकर, डा. अलमदार नजर, आशुतोष शर्मा, शारदा प्रसाद जायसवाल, श्रवण साहू, त्रिपुरारी पाण्डेय, राकेश सिंह, डा. सरोज मिश्र, महेन्द्र यादव, कैलाश नाथ मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव चन्द्रशेखर गुप्ता ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष ऋषिकेश दुबे ने सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।
No comments