Breaking News

# भाविप ने लगाया शिविर, डा. गौरव ने किया सैकड़ों परीक्षण

# भाविप ने लगाया शिविर, डा. गौरव ने किया सैकड़ों परीक्षण
जौनपुर। 

भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा मंगलवार को निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर लगाया गया। प्राइमरी पाठशाला इब्राहिमाबाद में आयोजित शिविर में संस्थाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है। मानव के सेवा ही जीवन का सर्वोत्म कार्य है। इस गांव के लोगों ने 166 रजिस्ट्रेशन कराया जहां संस्था के माध्यम से निःशुल्क दवा भी दी गयी। इस दौरान डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने दन्त परीक्षण करते हुये लोगों को सलाह भी दिया। वहीं डा. सौरभ रस्तोगी ने मुह में दांत को साफ रखने व कैंसर जैसी बीमारी को बताया। इस अवसर पर डा. आशुतोष सिंह, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि, अतुल सिंह, विक्रम गुप्त, राहुल पाडेय, अमित निगम, संजीव, रोहन जायसवाल, शिवा अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया। अन्त में अवधेश गिरि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments