# 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शिविर शुरू
जौनपुर।
ग्रामीणांचलों में भी में बढ़ रहे डायबिटीज, कोलेस्ट्रल, बीपी, हृदय, अनिद्रा, मोटापा, कब्ज जैसी साध्य और असाध्य बीमारियों से लोगों को जागरूक करके योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से उसका उपचार करने के उद्देश्य के तहत 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सेवईनाला स्थित सीएल पब्लिक स्कूल कमरूद्दीनपुर में हो गया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति व जिला महामंत्री डा. ध्रुवराज योगी द्वारा विविध प्रकार के आसन, व्यायाम व प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। श्री हरीमूर्ति ने योग के मूलभूत सिद्धांतों के साथ योगाभ्यास में बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के साथ सरलतम आसनों के साथ व्यायाम व प्राणायामों का अभ्यास कराया। साथ ही उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार, लालजी पहलवान, विनय, अमन, रोहित सहित तमाम साधक उपस्थित रहे।
No comments