Breaking News

# धारा 370 हटने से पूरे देश में छायी खुशीः डा. तारिक शेख

# धारा 370 हटने से पूरे देश में छायी खुशीः डा. तारिक शेख
जौनपुर। 
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटाने का निर्णय का समस्त देशवासी दिल से स्वागत करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद देते हैं। शाहगंज के समाजसेवी डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर भी देश की मुख्य धारा से जुड़ जायेगा। अब वहां की आर्थिक व सामाजिक व सांकृतिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के संचालक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने इस बात पर खुशी जताते हुये कहा कि अब पूरे देश की जनता आराम से बिना किसी डर के वहां जाकर रह सकेगी और कारोबार, नौकरी आदि भी कर सकेगी। साथ ही अब आतंकवाद का भी खात्मा होगा। इतना ही नहीं, आतंकवादियों को पनाह देने वालों का भी खात्मा अब सुनिश्चित है। डा. शेख ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण सराहनीय है। हम सरकार की जितनी भी प्रशंसा करे, कम है। हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में देश की और भी जो समस्या है, इसी तरह आसानी से हल करके राष्ट्र को विकसित व विकासशील की श्रेणी में पहुंचाने का काम करे। राम मंदिर मुद्दे को भी आसानी से सुलझाकर समाप्त करने का प्रयास करे, ताकि राष्ट्र विकास और प्रगति की ओर अग्रसर रहे।

No comments