Breaking News

सरदार सेना ने लगाया कैम्प, सैकड़ों ने ली सदस्यता

# सरदार सेना ने लगाया कैम्प, सैकड़ों ने ली सदस्यता
जौनपुर। 
सामाजिक संगठन सरदार सेना ने मंगलवार को टीवी हास्पिटल मार्ग पर सदस्यता कैम्प लगाकर दर्जनों को सेना का सदस्य बनाया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने फीता काटकर किया। तत्पचात् उन्होंने कहा कि आजाद तो भारत के नेता, पूंजीपति, साधु-सन्यासी और बड़े अधिकारी हैं। यह वर्ग आजाद होकर भारत के गरीब, किसान, शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ों, कारीगर, वास्तुकारों पर शासन कर रहा है। इस अवसर पर राजकुमार पटेल, वृजेन्द्र पटेल, अमर बहादुर चौहान, राहुल यादव, विपिन पटेल मुलायम, सोनू गौतम, बबलू मौर्य, धर्मेन्द्र निषाद, अवधेश मौर्य, बृजेश प्रजापति, दीपक चौहान, बृजेश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments