Breaking News

# भजन-कीर्तन के साथ मनायी गयी नागपंचमी

# भजन-कीर्तन के साथ मनायी गयी नागपंचमी
जौनपुर। जफराबाद के नासही में स्थित श्री शिव मंदिर पर मंदिर जीर्णोधारक प्रेमचन्द प्रजापति अवकाशप्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग सहित क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से नागपंचमी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सायंकाल आयोजित भजन-कीर्तन में गायक विवेक मिश्र वरदान ने अपना जलवा बिखेरा। कीर्तनकार प्रेमचन्द बेनवंशी, शिव प्रसाद सिंह चौहान, बेचू लाल सेठ, तेज बहादुर गिरि, राजेन्द्र साहू, ट्वीकंल, नीरज मौर्य, फुलारे प्रजापति, ज्ञानचन्द साहू, मनीष साहू ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान चालीस एवं सुन्दर काण्ड से हुआ। आयोजक प्रेमचन्द्र प्रजापति ने हनुमान जी एवं भगवान शंकर जी की आरती के बाद प्रसाद वितरित गया। अन्त में आयोजक पुत्र पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. राधेश्याम, डा. राममूरत, फिरतू राम, अशोक चौरसिया, मोनू गिरी, उमाकांत श्रीवास्तव, शिव ज्योति, मुन्ना लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments