Breaking News

जौनपुर के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने की बैठक, एसोसिएशन बनाने का हुआ निर्णय

# जौनपुर के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने की बैठक, एसोसिएशन बनाने का हुआ निर्णय
जौनपुर। जनपद के समस्त प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन बनाने के उद्देश्य से नवदुर्गा शिव मंदिर निकट सद्भावना पुल के प्रांगण में बैठक किया जिसकी अध्यक्षता रामपाल सिंह ने किया। इस मौके पर संगठन बनाने के उद्देश्य पर चर्चा करते हुये कार्यक्रम संयोजक तीर्थराज गुप्त ने कहा कि जनपद में प्रिंटिंग प्रेस का एसोसिएशन अब अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा। जनपद के सभी प्रेस मालिक की सहमति से एसोसिएशन का मूर्त रूप एवं पदाधिकारी बनाने के उद्देश्य से आगामी बैठक 30 अगस्त दिन शुक्रवार को नवदुर्गा शिव मंदिर पर सुनिश्चित की गयी। उक्त बैठक में जनपद के समस्त प्रेस मालिकों से उपस्थित होने की अपील की गयी। बैठक का संचालन राजेन्द्र सिंह डाटा ने किया। इस अवसर पर जफर खां, जेपी सिंह, इन्द्र नारायण सिंह, अजहर खां, राकेश सिंह, बब्लू, मोहन लाल शुक्ला, अनुपम सिंह, रितेश कुमार, अजय गुप्ता,  मोहम्मद जावेद, बाबू राम विश्वकर्मा, जगदीश गुप्ता, संतोष सिंह, राहुल प्रजापति, अशरफ अली, विवेक मौर्य, इरफान कुरैशी, अकबर अली, अंजनी शुक्ला, राजेश वर्मा, विशाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शशिधर चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments