Breaking News

मंजिले उन्हें ही मिलते हैं जिनमें हौसला होता हैः जितेन्द्र प्रताप

# मंजिले उन्हें ही मिलते हैं जिनमें हौसला होता हैः जितेन्द्र प्रताप
जौनपुर। आर्ट आफ लिविंग के जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षक शिक्षा विभाग टीडी कालेज द्वारा आयोजित मोटिवेशन हैप्पीनेस प्रोग्राम में कहा कि मंजिले उन्हें ही मिलते हैं जिनमें हौसला होता है। बाहर के बुरे विचारों को अंदर न आने दिया जाय तो हम तरो-ताजा रह सकते हैं। उन्होंने योग चित्त, मनन, अहंकार, बुद्धि आदि पर बहुत विस्तृत रूप से समझाया। साथ ही कहा कि काम, क्रोध और लोभ विनाश के कारण हैं। हमको मन, बुद्धि, ज्ञान से शुद्ध होना होगा। नियम, तप, स्वाध्याय, आंतरिक और बाहरी दुनिया के आकर्षण से अपने को विमुख होना होगा तभी हम ठीक से अध्ययन कर पायेंगे। इसी क्रम में प्रो. डा. अजय दुबे ने कहा कि अपने अंदर यह भावना रखनी होगी कि मैं स्वस्थ हूं। मैं तंदुरूस्त व आत्मविश्वास से भरा हूं। मेरे अंदर वह काबिलियत है कि मैं सपने को सच कर सकता हूं। इस भावना के साथ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की कामना करना होगा कि हम ज्ञान के प्रति अधिक से अधिक उत्सुक रहें। इसके अलावा शिक्षक डा. सुधांशु सिन्हा, डा. रीता सिंह, डा. गीता सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. विनय सिंह ने किया। अन्त में डा. जय प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments