Breaking News

प्राथमिक विद्यालय उमरछा से सोलर पैनल चोरी

# प्राथमिक विद्यालय उमरछा से सोलर पैनल चोरी
नौपेड़वा, जौनपुर (सं.) 23 अगस्त। जनपद के बक्शा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उमरछा से सोलर पैनल बीती रात चोरी हो गयी। 
चोरी की जानकारी तब हुई जब प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र यादव सुबह विद्यालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि छत पर लगा सोलर पैनल गायब है तो उनके होश उड़ गये। अन्य अध्यापकों के आ जाने के बाद उन्होंने इसकी सूचना एनपीआरसी बक्सा सरोज सिंह को दिया। 
साथ ही बक्सा थाना पुलिस से शिकायत करते हुये लिखित तहरीर दिया। प्रधानाध्यापक श्री यादव ने ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।


No comments