अब सदन में लड़ी जायेगी तदर्थ शिक्षकों की लड़ाईः चेत नारायण सिंह
# अब सदन में लड़ी जायेगी तदर्थ शिक्षकों की लड़ाईः चेत नारायण सिंह
शिक्षक विधायक ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को मनाया
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीते 18 जुलाई से आंदोलन कर रहे माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा का भूख हड़ताल शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त किये तदर्थ शिक्षकों का कहना है कि उनका आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित किया गया है जो कभी भी पुनः शुरू हो सकता है। डीआईओएस कार्यालय में चल रहे आंदोलन के 34वें दिन शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त किया। साथ ही आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर शासन स्तर से तदर्थ शिक्षकों की समस्याएं समाप्त हो जायेंगी। इसके बावजूद भी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो वह स्वयं तदर्थ शिक्षकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे जो मांग पूर्ण होने तक निरन्तर चलेगा। इसके पहले विगत 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे तदर्थ शिक्षकों का माल्यार्पण करने के बाद शिक्षक विधायक ने अपने हाथों से उन्हें जूस पिलाया। तत्पश्चात् कहा कि आपकी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। अपने संघर्ष के बल पर आप लोगों ने यह बता दिया कि मांग कैसे पूरी करायी जाती है। मैं सदन में आपकी मांगों की चर्चा करूंगा। साथ ही शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी समस्याओं से उन्हें अवगत कराऊंगा। आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि तदर्थ शिक्षकों को शीघ्र ही वेतन मिलेगा। इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव फौजदार अखिलेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार पूरी तरह से चरम पर है। यहां कोई भी काम बिना धन दिये नहीं किया जाता है। विद्यालय में रहकर पढ़ाने वाले शिक्षकों को आंदोलन करने के लिये बाध्य किया जाता है। इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन विनीत जायसवाल ने किया। अन्त में माध्यमिक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने पूरे आंदोलन के दिन समर्थन देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, महामंत्री तेरस यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री विजय सिंह, श्यामधर मिश्रा, प्रमोद सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, विनय मिश्र, उदय सिंह, संजीव सिंह, डा. प्रभाकर सिंह, घनश्याम साहू, आरिफ हबीब, नीरज शुक्ला, रत्नाकर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, बबलू यादव, शिव प्रताप सिंह, रविन्द्र दुबे, मनोज तिवारी, सुनील उपाध्याय सहित तमाम तदर्थ शिक्षक मौजूद रहे।
No comments