Breaking News

सपा नेता को मिली धमकी, पुलिस से की शिकायत

# सपा नेता को मिली धमकी, पुलिस से की शिकायत
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता रजनीश मिश्रा ने गुरूवार को आरक्षी अधीक्षक के प्रतिनिधि अपर आरक्षी अधीक्षक अनिल पाण्डेय से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। साथ ही कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली जिसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाय। पीड़ित के अनुसार वह वंश गोपालपुर थाना लाइन बाजार का निवासी है। बीते दो दिन पहले मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोग आये और मेरी माता जी से मेरे बारे में पूछे। घर में मेरे न मिलने पर उन लोगों ने माता जी को गाली-गलौज देते हुये कहे कि अपने लड़के से कह दो कि राजनीति छोड़ दे, अन्यथा जान से हाथ धो डालेगा। पत्रक लेकर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर अनिल पाण्डेय ने जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिवपाल, रंजन यादव, विनोद शर्मा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, मनीष मिश्रा, विजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments