अहियापुर पावर हाउस की सड़क कीचड़युक्त, लोग परेशान
# अहियापुर पावर हाउस की सड़क कीचड़युक्त, लोग परेशान
जौनपुर। अहियापुर पावर हाउस की सड़क इस समय कीचड़ में तब्दील हो गयी है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिये केन्द्र पर जाने में परेशानी हो रही है। बता दें कि उक्त विद्युत के बिल जमा केन्द्र पर जाने का यही एकमात्र रास्ता है। सड़क ठीक न होने एवं इस समय हो रही भीड़ के चलते सड़क पर चहुंओर कीचड़ हो गया है। ऐसे में बिजली का बिल जमा करने के लिये उपभोक्ता मजबूर होकर उसी रास्ते से जा रहे हैं जो गिरकर घायल भी हो रहे हैं। यही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इसी रास्ते से प्रतिदिन आते-जाते हैं।
No comments