Breaking News

किसानों को खेती कर आमदनी बढ़ाना चाहियेः रमेश यादव

# किसानों को खेती कर आमदनी बढ़ाना चाहियेः रमेश यादव
जौनपुर। जनपद के करंजाकला में नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गठित आदर्श कृषक क्लब डालनपुर, जय किसान कृषक क्लब मांगावा, अनमोल कृषक क्लब पयागपुर, पूर्वांचल कृषक क्लब जासोपुर की मासिक बैठक हुई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि किसान खेती को घाटे का सौदा मान रहा है। किसान अन्नदाता है। किसान को तकनीकी खेती कर अपना आमदनी बढ़ाना चाहिये। साथ ही उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, पशु बीमा की जानकारी दिया। जल संरक्षण व पर्यावरण पर चर्चा करते हुये श्री यादव ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगायें और पानी बचायें। यदि पानी नहीं बचेगा तो आने वाला कल पानी के लिये हाहाकार मच जायेगा। इस अवसर पर गीता देवी, भानु प्रताप, जय प्रकाश, साहब लाल, मंगरू, जग लाल, भारत, सुरेन्द्र, जय प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments