गणवेश पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिले
# गणवेश पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिले
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय औवार विकास खण्ड जलालपुर में नामांकित 313 बच्चों में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर शशिकांत श्रीवास्तव ने गणवेश बांटा जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। देखा गया कि बड़ी ही उत्सुकता व तत्परता के साथ बच्चे क्रमबद्ध ढंग से खड़े हुये जहां सभी को गणवेश दिया गया। देखा गया कि इन बच्चों के लिये मानो होली-दीपावली जैसा खुशी रही। इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी राकेश पाठक, प्रधानाध्यापक अमित सिंह, सुरेश पाल, विपिन सिंह, जयसिंह यादव, राकेश निषाद, संघ पाल, आशुतोष मिश्रा, अपर्णा पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments