जलसे का हुआ आयोजन, उमड़ी भीड़
# जलसे का हुआ आयोजन, उमड़ी भीड़
जौनपुर। उस्मानिया कमेटी के बैनर तले शाही अटाला मस्जिद के पूर्वी गेट पर शहादत उस्मान-ए-गनी के सिलसिले से जलसा हुआ जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद व संचालन नेयाज ताहीर शेखू ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद शारीम ने तेलावते कलाम पाक से किया जिसके बाद हाफिज मोहम्मद शाहीद, अजीम जौनपुरी, मोहम्मद निजामी ने नाते नबी पेश किया। तत्पश्चात् मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान-ए-गनी की शहादत उस समय हुई जब वह कुरआन पढ़ रहे थे। इससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिये। हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिये। मौलाना कयामुद्दीन ने सलाम व दुआ के साथ जलसा खत्म कराया। इस अवसर पर अब्दुल अव्वल, अब्दुल अहद, फैसल, अनवारूल हक, हफीज शाह, शकिल मंसूरी, फिरोज पप्पू, शुएब, हबीब राईनी, कमालुद्दीन अंसारी, इरशाद मंसूरी, सरफराज अंसारी, शाहनवाज अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments