Breaking News

लायंस व लायनेस क्लब गोमती ने जरूरतमंदों को दिया भोजन

# लायंस व लायनेस क्लब गोमती ने जरूरतमंदों को दिया भोजन
जौनपुर। लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती ने भूख से निवृत्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्न वितरण का कार्यक्रम किया। यह आयोजन हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा पर किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत जरूरतमंदों को दाल, चावल, आटा, नमक व तेल से भरे पैकेट दिये गये। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्था आगे भी अपने इस प्रमुख कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक माह भोजन का वितरण जरूरतमंदों को करेगा। इस अवसर पर गणेश साहू, डा. राजेश मौर्या, रश्मि मौर्या, पीपीऽश्रीवास्तव, श्रेयस श्रीवास्तव, लाडो, बाबू आदि उपस्थित रहे। लायनेस अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव व प्रतिमा साहू ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने किया।

No comments