अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
# अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जौनपुर। अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच ने एनपीएस भारत छोड़ो हेतु व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसके संदर्भ में विभिन्न संस्थानों में जाकर सम्पर्क किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कैम्प के माध्यम से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया गया। पूरे प्रदेश में 9 से 20 अगस्त के बीच में हर जनपद में हस्ताक्षर अभियान द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी की बहाली है। सरकार को संदेश दिया जा रहा है। एनपीएस कर्मचारियों की तरह मंजूर नहीं है। हस्ताक्षर अभियान में सफाई कर्मचारी संघ, लेखपाल संघ, शिक्षक संघ, छात्र संघ, किसान संघ भी शामिल होकर अपना समर्थन दिये। हस्ताक्षर अभियान में जिला संरक्षक आलोक रघुवंशी ने बताया कि एनपीएस के खिलाफ पूरा भारत एकजुट हो गया है और सभी ने हस्ताक्षर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया कि पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाय। डा. अतुल प्रकाश यादव ने एनपीएस को वादी व्यवस्था बताया। देशबंधु यादव ने तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग किया। इस अवसर पर चंदन सिंह, धर्मेन्द्र यादव, लालचन्द चौरसिया, विनय शर्मा, इन्दु प्रकाश, निधि, आनन्द निषाद, रूद्रसेन, पीएन यादव, ओंकार नाथ, डा. अरविन्द, रविन्द्र पाठक, मंजूलता, शशि राय, अमित मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा सहित तमाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी इन्दू प्रकाश यादव ने किया।
No comments