सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न
# सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत यादव ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव रहे। बैठक के मुख्य एजेण्डे पर बोलते हुये लाल बहादुर यादव ने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा तंत्र नहीं है जो संगठन से ज्यादा मजबूत हो। श्री यादव ने संगठन कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची की समीक्षा पुनरीक्षण व शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन हेतु सूची बनवाने के लिये उत्साहित किया। अन्त में लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत यादव ने समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला महासचिव हिसामुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अवनीश यादव, पांचू सरोज, राम नगीना, मनोज यादव, मो. मुस्लिम, शैलेश यादव, आशीष यादव, प्रेमचन्द, संदीप, आनन्द गुप्ता, मंजेश, लाल साहब, प्रदीप विधायक, नीरज सिंह यादव, दीपक मौर्या, राहुल चौरसिया, रमेश मौर्या, धर्मेन्द्र यादव, सौरभ शुक्ला, शैलेश विश्वकर्मा, शनी मौर्या, सोनू यादव, नितिन, संदीप, अभिषेक सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने किया।
No comments