श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
# श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने प्रदेश में निरन्तर बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले व हत्या के विरोध में जिलाअधिकारी को पत्रक दिया। इसके पहले कलेक्टेªट परिसर स्थित पत्रकार भवन में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र व संचालन मंत्री संतोष सोंथालिया ने किया। इस मौके पर सहारनपुर के पत्रकार की हत्या की निन्दा करते हुये दो मिनट मौन रखकर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही यूनियन के सदस्य शिव कुमार गुप्ता की माता के निधन पर शोक जताया गया। बैठक के उपरांत पत्रकार के परिजनों को अहेतुक सहायता के लिये महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौंपा गया। इस अवसर पर समूह सम्पादक कैलाशनाथ, सम्पादक आदर्श कुमार, अरूण यादव, प्रेम प्रकाश मिश्र, डा. यशवंत गुप्ता, रियाजुल हक, चन्द्र प्रकाश तिवारी, जुबेर अहमद, मंगला प्रसाद तिवारी, उज्जवल कुमार, शैलेन्द्र यादव, प्रिय कुमार मिश्र, मो. अब्बास खान, नखड़ू विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
No comments