माउण्ट लिटेरा जी स्कूल के बच्चों ने किया पौधरोपण
# सभी लोग पौधरोपण करने का लें संकल्पः अरविन्द सिंह
माउण्ट लिटेरा जी स्कूल के बच्चों ने किया पौधरोपण
जौनपुर। माउण्ट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज के परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा मैदान को हरा-भरा रखने के लिये पौधा लगाया गया। तत्पश्चात् प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। वृक्ष पुत्र के समान होता है। इसी क्रम में प्रबन्ध निदेशक अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह ने उपस्थित स्टाफकर्मियों, बच्चों आदि को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सब आज इस बात की प्रतिज्ञा लें कि हम अपने घर पर एक पौधा अवश्य लगायेंगे तथा अपने पास-पड़ोस के लोगों को इसके लिये प्रेरित करेंगे और उसको हमेशा हरा-भरा रखेंगे। इससे प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। आज के दिन पूरे प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाकर हरित कान्ति लायी जा रही है। आज विद्यालय परिसर में 100 पेड़ सागौन, 50 पेड़ आम, अमरूद, नीम, यूकेलिप्टस के लगाये गये। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा, शिवसत सिंह, अमित यादव, अखिलेश, अमृत सिंह, पूर्णिमा उपाध्याय, कंचन, आनन्द, अभिनव श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments