लतीफपुर प्रकरण को लेकर भामासपा गम्भीरः रामधनी बिन्द
# लतीफपुर प्रकरण को लेकर भामासपा गम्भीरः रामधनी बिन्द
जौनपुर। पिछले दिनों खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर गांव (लतीफपुर) में सोनू बिन्द नामक युवक की हत्या करके शव पेड़ पर लटका दिया गया था जिसको आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर पुलिस नेे कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी को लेकर भारतीय मानव समाज पार्टी गम्भीर हो गया है जो इसको लेकर सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने का मन बना लिया है। पार्टी ने इस प्रकरण की जांच उच्चस्तरीय करवाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट प्रेमचन्द्र बिन्द ने अपनी टीम के साथ उक्त गांव पहुंचकर उपस्थित लोगों के बीच कही। उन्होंने कहा कि भारतीय मानव समाज पार्टी प्रदेश की योगी सरकार से मांग करती है कि उपरोक्त प्रकरण में हत्यारों की गिरफ्तारी कर जेल की सलाखों में डाला जाय तथा अनायास जुल्म ढाये जा रहे गरीबों सहित उन 40 व्यक्तियों को जिनको फर्जी मुकदमे में फंसाकर हवालात में डाला गया है, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाय, अन्यथा भारतीय मानव समाज पार्टी हर जिले से एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि प्रकाश बिन्द, लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments