भगवान श्रीकृष्ण की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
# भगवान श्रीकृष्ण की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
जौनपुर। शाहगंज नगर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की भव्यता से भरी शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा के आगे मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य भक्ति गीतों पर नृत्य करते चलते देखे गये। नगर के डाकखाना तिराहे पर संस्कार भारती के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों व निर्णायक मण्डल ने शोभायात्रा को देखकर उसकी सराहना किया। पूरे नगर में भ्रमण करने बाद शोभायात्रा अपने-अपने पण्डाल पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी व शोभायात्रा प्रतियोगिता के अन्तर्गत संस्कार भारती शाहगंज के कार्यकर्ताओं सहित नगर के सुधिजनों के कुशल सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ। झांकियों व शोभायात्रा को संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी हेतु परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा सुरक्षित रखा गया जिसकी घोषणा तथा पुरस्कार वितरण 29 अगस्त दिन गुरूवार को उत्सव वाटिका शाहगंज के प्रांगण में होगा। इस अवसर पर मंत्री अमित जायसवाल, कोषाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक झांकी रचित चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक शोभायात्रा सुशील सेठ, संरक्षक मण्डल के सदस्य अरविन्द, सुनील, हनुमान, अजेन्द्र अग्रहरि, सर्वेश चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments