सरायपोख्ता पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार
# सरायपोख्ता पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने दो वांछित शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामददृकिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे चौकी प्रभारी सरायपोख्ता हमराही भरत यादव, प्रवेश दूबे, सुबाष यादव के साथ राजन श्रीवास्तव निवासी जहांगीराबाद थाना कोतवाली और परवेज अहमद निवासी शेखपुर थाना लाइन बाजार को कलीचाबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बजाज पल्सर एवं डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुआ जो चोरी की बतायी गयी। मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक पवन उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व उपनिरीक्षक देवेन्द्र दूबे चौकी प्रभारी सरायपोख्ता के अलावा प्रवेश दूबे, भरत यादव, सुबाष यादव शामिल रहे।
No comments