Breaking News

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 27 को

# निःशुल्क चिकित्सा शिविर 27 को
जौनपुर। पी.सी. मेमोरियल कलावती हास्पिटल द्वारा 27 अगस्त दिन मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन शाहगंज कस्बे के घास मण्डी रोड पर स्थित खास भादी में संचालित हास्पिटल में होगा। उक्त शिविर में डा. रितिका रानी, डा. शशिकान्त, डा. हरिश्चन्द्र सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

No comments