Breaking News

जौनपुर के 203 न्याय पंचायत समन्वयकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

# जौनपुर के 203 न्याय पंचायत समन्वयकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
जौनपुर। शिक्षक दिवस पर प्रेरणा एप को प्रभावी बनाने के लिये शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित न्याय पंचायत समन्वयकों की प्रेरणा एप प्रशिक्षण का जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में विरोध किया गया। साथ ही 218 न्याय पंचायत समन्वयकों में से मौजूद 203 ने बीएसए को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में आक्रोशित शिक्षकों ने प्रशिक्षण न लेकर जमकर नारेबाजी किया। उनके समर्थन में प्रशिक्षण लेने आये न्याय पंचायत समन्वयक भी खड़े हो गये। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, संगठन मंत्री अश्विनी सिंह, राजेश सिंह, सन्तोष सिंह, मनोज यादव, सतीश सिंह, डा. हेमंत, सतीश पाठक, सरोज सिंह, संतोष पाठक, हाशिम, राजन सिंह यादव, राजकुमार यादव, मिथिलेश, हवलदार, मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अनन्त यादव, धर्मेन्द्र सिंह, सिनिद्ध सिंह, अरूण यादव, रमेश यादव, राकेश उपाध्याय, अमरनाथ यादव, निहाल सिंह, राजीव लोहिया, मो. इलियास, अशोक सोनकर, राजीवमणि त्रिपाठी, राजीव मंयक, उमेश यादव, दिनेश मौर्या, रमाकांत प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments