Breaking News

भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाहीः क्षेत्राधिकारी

# भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाहीः क्षेत्राधिकारी
जौनपुर। जनपद में बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर मंदबुद्धि, विक्षिप्त एवं भिखारियों की भीड़ द्वारा पिटाई किये जाने की घटनाएं पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई हैं। सरपतहां एवं जफराबाद में बीते शुक्रवार को हुई दो घटनाओं पर आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया। साथ ही लोगों को जागरूक करने पर भी बल दिया। भ्रामक अफवाहों के फैलाने के सन्दर्भ में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया द्वारा सुइथाकला क्षेत्र के रामनगर बाजार में संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी श्री श्रीवास्तव ने लोगों जागरूक करते हुये कहा कि बच्चा चोर के नाम पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलायें और न ही किसी अफवाह पर विश्वास करें। यदि किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना किसी भी माध्यम से मिलती है तो इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दें। सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी स्रोत से भ्रामक प्रचार अथवा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने कहा कि अफवाह फैलाकर उन्मादी बन रही भीड़ द्वारा किसी झाड़ी, एकान्त अथवा सड़क पर घूमने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त निर्दोष व्यक्ति को बच्चा चोर मानकर पिटाई करने वालों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, इसलिये आप सभी अफवाहों से बचें।

No comments