भण्डारा, जागरण व झांकी का भव्य आयोजन 3 सितम्बर को
# भण्डारा, जागरण व झांकी का भव्य आयोजन 3 सितम्बर को
जौनपुर। श्री राधाकृष्ण महादेव मन्दिर मेन रोड शाहगंज में विशाल भण्डारा एवं जागरण व झांकी का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। यह आयोजन 3 सितम्बर दिन मंगलवार को है जहां दोपहर 2 से भण्डारा चलेगा तथा रात 8 बजे से जागरण एवं झांकी का आयोजन होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये सभासद सिम्पू अग्रहरि ने बताया कि उक्त अवसर पर टी सीरिज कलाकार अमर सेठ उज्ज्वल के जटाधारी ग्रुप एवं झांकी पीयूष चावला एण्ड ग्रुप रायबरेली की शानदार प्रस्तुति रहेगी। श्री अग्रहरि ने बताया कि 2 सितम्बर दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा जिसका समापन 3 सितम्बर को होगा। इसके बाद पूर्णाहुति व हवन के साथ भण्डारा शुरू होगा। उन्होंने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
No comments