राज्यमंत्री ने कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित
# राज्यमंत्री ने कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव को किया सम्मानित
जौनपुर। यदि आप जिन्दा हैं तो समाज में जिन्दा दिखना बहुत जरूरी है। उक्त बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा जनपद इकाई के चौथे वर्षगांठ पर कही। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक उपवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री श्रीवास्तव को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने श्री श्रीवास्तव को माल्यार्पण करने के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के माली समाज के लोगों के अलावा तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
No comments