लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने लगाया निःशुल्क शिविर, सैकड़ों हुये लाभान्वित
# लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने लगाया निःशुल्क शिविर, सैकड़ों हुये लाभान्वित
जौनपुर। सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा ’चलो गांव की ओर’ नामक कार्यक्रम शुरू किया। इसी के तहत संस्था द्वारा स्थानीय कस्बे के सुरिस में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 462 मरीजों का परीक्षण करते हुये उचित परामर्श देते हुये उन्हें निःशुल्क दवा भी दी गयी। मरीजों में से 3 मरीजों में मोतियाबिन्द पाया गया जिनके बारे में बताया गया कि इनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। इसी तरह मधुमेह जांच शिविर लगाया गया जहां कुल 512 मरीजों का परीक्षण करते हुये उन्हें परामर्श देते हुये दवा भी दिया गया। इन अवसरों पर डा. डीके गुप्ता, मनोज जायसवाल, संजीव जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments