Breaking News

1 सितम्बर से चलेगा जनसत्ता दल का सदस्यता अभियान

# 1 सितम्बर से चलेगा जनसत्ता दल का सदस्यता अभियान
जौनपुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज विधायक बाबागंज के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये प्रदेश के सभी जिला प्रभारी व अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिये गये हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये जौनपुर के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में 1 सितम्बर से सभी तहसीलों में पदाधिकारियों के साथ सदस्यता कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी लोग देश में समानता की बात चाहते हैं ओर दल से जुड़ने की इच्छुक हैं, वह कैंप में आकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

No comments