गणपति पूजनोत्सव 2 सितम्बर से
# गणपति पूजनोत्सव 2 सितम्बर से
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के बैनर तले जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में गणपति पूजनोत्सव का आयोजन 2 सितम्बर दिन सोमवार से शुरू होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये महासमिति के संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने बताया कि 2 सितम्बर से शुरू इस आयोजन का समापन 8 सितम्बर दिन रविवार को होगा। उस दिन समस्त पूजन समितियों द्वारा स्थापित गणपति प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराते हुये नखास के विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित किया जायेगा।
No comments