Breaking News

कार्यालय अधीक्षक सुरेश श्रीवास्तव को साथियों ने भावभीनी विदाई

# कार्यालय अधीक्षक सुरेश श्रीवास्तव को साथियों ने भावभीनी विदाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय के कार्यालय अधीक्षक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव को 31 वर्षों की लम्बी सेवा से अवकाश प्राप्ति पर शनिवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। डीन चेम्बर में सम्पन्न हुये कार्यक्रम में प्रबन्ध संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विक्रमदेव आचार्य ने पुष्पहार, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह के रूप में दीवाल घड़ी भेंट करके विदा ले रहे अधीक्षक श्री श्रीवास्तव का अभिनन्दन किया। साथ ही बधाई देते हुये शतम वर्षाणि जीवम जीवम शरदः शतम की शुभकामना दिया। इसके अलावा अवकाशप्राप्त शेष जीवन को राष्ट्र एवं मानव सेवा हेतु समर्पित होने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में प्रो. मानस पाण्डेय विभागाध्यक्ष व्यावसायिक अर्थशास्त्र ने भी पुष्पहार के साथ मिष्ठान, छाता, झोला आदि भेंट किया। इस अवसर पर डा. आशुतोष, अमित वत्स, कमलेश, अभिनव, अभय, केशव, रतिराम सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी शोध छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments