जिला आरओ एसोसिएशन ने मड़ियाहूं में की बैठक
# जिला आरओ एसोसिएशन ने मड़ियाहूं में की बैठक
जौनपुर। जिला आरओ एसोसिएशन द्वारा मड़ियाहूं क्षेत्र में बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता दीपक यादव ने किसया। बैठक के मुख्य अतिथि मनोज मौर्या व विशिष्ट अतिथि विपिन विश्वकर्मा रहे जहां सर्वसम्मत से अच्छे लाल यादव को अध्यक्ष एवं जय प्रकाश गुप्ता को महासचिव चुना गया। तत्पश्चात् मनोज मौर्या ने सभी संचालकों से कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बहुत ही जरूरी है। हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये जल संचय करना बहुत जरूरी है। जब तक आप हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगायें तब तक अपना संचालन बंद रखें। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत चौहान, सतीश पटेल, राजेश साहू, अतुल यादव, अभिषेक कुमार, बृजेश दुबे, राजन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments