Breaking News

जौनपुर प्रिटिंग प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी चयनित

# जौनपुर प्रिटिंग प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारी चयनित
जौनपुर। जनपद के समस्त प्रेस मालिकों की बैठक रामपाल सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना पुल के बगल स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में प्रिटिंग प्रेस एसोसिएशन के संरक्षक मण्डल एवं पदाधिकारियों का चयन रहा। इस दौरान सर्वप्रथम सर्वसम्मत से 12 संरक्षक मण्डल का चयन हुआ जिसमें मो. जफर, रामपाल सिंह, मधुकर तिवारी, उदित नारायण सिंह, नीरज उपाध्याय, मजहर आसिफ, वर्मा जी, राकेश सिंह, संतोष सिंह, कवि जायसवाल, संजय साहू व सै. मसूद मेंहदी शामिल किये गये। तत्पश्चात् तीर्थराज गुप्ता को अध्यक्ष एवं राजेन्द्र सिंह डाटा को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष शशिधर चौहान चुने गये। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह डाटा ने किया। इस अवसर पर तहसील, ब्लाक एवं सदर क्षेत्र के समस्त प्रेस मालिक उपस्थित रहे।

No comments